Ind Vs Aus Test: टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए दो बल्लेबाज, संकट में टीम इंडिया

On: Sunday, November 17, 2024 12:38 PM
Ind Vs Aus Test news

India vs Australia Test: भारत और आस्ट्रेलिया (Indian men’s cricket team vs Australian Men’s Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो इसी सप्ताह से शुरू होगा। पिछले टेस्ट सीरीज के मुकाबलों में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था जो न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ भारत में ही खेला गया था।

Ad

मुश्किल में टीम इंडिया

गेंदबाजी का दारोमदार जहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर टिका है वहीं भारतीय बल्लेबाजी संकट में है। अधिकांश बल्लेबाज चोटिल हैं बीते मैच (Ind Vs Sa) में शुभमन गिल फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जिससे अब उनका टेस्ट मैच बाहर होना पक्का हो गया। वहीं के एल राहुल भी एक अभ्यास मैच के दौरान कोहनी में चोट लगने से बीच मैच में बाहर चले गए थे। उनपर भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा है। भारतीय फैंस टीम की फिटनेस को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Ad2

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे

गावस्कर टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा ने पहले ही दूरी बना ली है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यह फैसला व्यक्तिगत कारणों से लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो वह कुछ दिन परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें हाल ही में दूसरा बच्चा हुआ है ओर वह फैमिली के साथ मुम्बई में रहना चाहते हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से होगी। इसमें भारतीय टीम से संभावित खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज हो सकती है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp