Automobile

टकाटक फीचर्स से मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की Facelift कार

टकाटक फीचर्स से मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की Facelift कार।भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती तूफानी कार की डिमांड को नजर में रखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक,Tata Altroz का फेसलिफ्टेड वर्जन मार्केट में launch किया। ये न्यू मॉडल धांसू फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और आकर्षक look के साथ आता है।तो आइये दोस्तों विस्तार से जानते Tata Altroz Facelift Car के बारे में।

Tata Altroz Facelift Car Features

Tata Altroz की Facelift कार के डिजिटल फीचर्स की बात करें तो आपको ये कार में 7.0 inch digital instrument cluster, wireless charging, ventilated front seats, air purifier and 6 airbags जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Tata Altroz Facelift Car Engine

Tata Altroz की Facelift कार के धांसू इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ में 1.2 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।कार के माइलेज क्षमता की बात करें तो आपको ये कार में 5 स्पीड 5 मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया जायेगा।

Tata Altroz Facelift Car Price

Tata Altroz की Facelift कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 7 लाख बताई जा रही।अगर आप भी अपने लिए कोई न्यू कार लेने की सोच रहे तो  वर्ष 2024 की अपडेटेड टाटा की ये कार की तरफ जा सकते हैं।टकाटक फीचर्स से मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की Facelift कार

Related Articles