OnePlus यूजर्स के लिए खुशखबरी, One Plus 13 जल्द होने वाला है लाॅन्च

On: Monday, December 2, 2024 8:40 PM
Oneplus 13
---Advertisement---

OnePlus 13 launch: आखिरकार One Plus के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि जल्द ही कंपनी का नया फ़ोन आने वाला है। भारत में वनपल्स स्मार्टफोन (OnePlus smartphone)का अलग ही क्रेज है एंड्रायड ओपरेटिंग सिस्टम (OS) पर बेस्ड यह फोन कुछ ही सालों पहले भारतीय बाजार में आया था जो आते ही छा गया था। चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस (one plus) अब अपना नया मोबाइल OnePlus 13 विश्वभर में लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने आज इसके लांचिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

अगर आप भी वनप्लस लवर हैं और पुराना फ़ोन अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए। इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite चिप प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देगा, वहीं डिस्पले की बात करें तो 6.82 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्पले दी गई है।

इस दिन लाॅन्च होगा वनप्लस 13 स्मार्टफोन

कंपनी यह स्मार्टफोन विश्वभर में जनवरी 2825 में लांच करने जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp