10 हजार से कम में ख़रीद लाए 5,160mAh की बैटरी वाला REDMI A4 का धाकड़ Smartphone

On: Saturday, February 8, 2025 2:26 PM
REDMI A4 5G Smartphone

10 हजार से कम में ख़रीद लाए 5,160mAh की बैटरी वाला REDMI A4 का धाकड़ Smartphone. रेडमी ने पिछले साल नवंबर में REDMI A4 5G को लॉन्च किया था जो एक अफोर्डेबल 5G फोन है। इस डिवाइस को आप बिना किसी ऑफर के 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। Redmi A4 5G स्मार्टफोन प्रीमियम दिखने वाले हेलो ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में…

Ad

REDMI A4 5G Design  

डिजाइन की बात करें तो Redmi A4 5G फोन में पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, फोन के ऊपरी किनारे पर 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलता है। Redmi A4 5G प्रीमियम दिखने वाले हेलो ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। इस डिवाइस में एक बड़ा 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक स्मूथ और फ्लूइड डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता है।

Ad2

REDMI A4 Smartphone Processor

Redmi A4 5G 10 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप से लैस है। यह इस सेगमेंट में एकमात्र 4nm स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। 4nm आर्किटेक्चर पर बने इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2GHz तक चलने वाले दो Cortex-A78 कोर और 1.8GHz तक चलने वाले छह Cortex-A55 कोर हैं। फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलती है। यह LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

REDMI A4 Smartphone Camera qwality

Redmi A4 5G डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। यही नहीं डुअल-कैमरा सेटअप AI फीचर्स से लैस है। कैमरा फीचर्स में टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट मोड, 10x जूम और काफी कुछ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

REDMI A4 5G Smartphone Price 

कंपनी ने Redmi A4 5G डिवाइस को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था। रेडमी का ये फोन अभी 9,690 रुपये में मिल रहा है। 10 हजार से कम में ख़रीद लाए 5,160mAh की बैटरी वाला REDMI A4 का धाकड़ Smartphone.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp