Technology

50MP Selfie कैमरा और 16GB RAM के साथ LAUNCH हुआ Tecno का Spark 30C smartphone

50MP Selfie कैमरा और 16GB RAM के साथ LAUNCH हुआ Tecno का Spark 30C smartphone.आये दिन धांसू 5g Smartphones को लोग बहुत ही अधिक पसंद करते नजर आ रहे। बताया जा रहा की अब Tecno ने ग्लोबल मार्केट में 50MP कैमरा और 16GB RAM के साथ आपने न्यू Tecno Spark 30Csmartphone को मार्केट में launch किया। चलिए Tecno Spark 30C फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते।

Tecno Spark 30C Smartphone की डिस्प्ले क्वालिटी 

Tecno Spark 30C smartphone देश में launch नहीं हुआ। अब ये smartphone अभी ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। 30C smartphone के Display की बात करें तो ये smartphone पर 6.67” का Display दिया जायेगा। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Related Articles