Automobile

ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आयी Mini Fortuner कार, थार और जिम्नी के उड़े होश 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आयी Mini Fortuner कार, थार और जिम्नी के उड़े होश.अगर आप भी एक फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट उतना ज्यादा नहीं है तो Toyota ने अपनी नई शानदार मिनी फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने के प्लानिंग कर ली है। इस शानदार एसयूवी का नाम Toyota FJ Cruiser है इस शानदार एसयूवी में आपको कई सारे दमदार फीचर्स के साथ लाजवाब डिजाइन देखने को मिलने वाला है। जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। तो चलिए इस शानदार इस एसयूवी के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Toyota FJ Cruiser design

बात किया जाए इस शानदार एसयूवी के डिजाइन और डाइमेंशन के बारे में तो Toyota FJ Cruiser में आपको बोक्सी स्टाइलिंग और चंकी व्हील आर्च के साथ एक बिल्कुल नया टॉप हैट मिलने वाला है। इसके व्हीलबेस की बात की जाए तो वह 2750mm का होगा जो की फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा में मिल जाता है। यह एसयूवी लगभग 1,830mm चौड़ी और 1,850mm लंबी होगी। इसकी लंबाई फॉर्च्यूनर की 4,795mm की तुलना में कम होगी, लगभग 4,500mm हो सकती है।

Toyota FJ Cruiser Powertrain Options

अब बात करते हैं इस बेहतरीन एसयूवी के पावर ट्रेन ऑप्शंस के बारे में तो इस शानदार एसयूवी में आपको कई सारे पावर ट्रेन ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें आपको IMV प्लेटफार्म 2.4 से 2.8 लीटर तक की डीजल इंजन के साथ 2.7 एल पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। यह पावरफुल इंजन इस शानदार एसयूवी को लाजवाब और पावरफुल परफॉरमेंस देने की कैपेसिटी रखेगा। इंडियन मार्केट में इसका सीधा कम्पेरिज़न महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से होगा।

Toyota FJ Cruiser Price and Launch Date

बात की जाए इस शानदार एसयूवी या फिर टोयोटा की यह नई मिनी फॉर्च्यूनर की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में तो यह एसयूवी इंडियन मार्केट में आते ही धमाल मचाने वाली है। इस बेहतरीन एसयूवी में आपको कई सारे पावरफुल फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ-साथ इसका डिजाइन भी इस शानदार एसयूवी को मार्केट से अलग लुक देगा।

इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी अभी तक कीमत सामने नहीं आई है लेकिन, उम्मीद ऐसी की जा रही है कि इसकी कीमत कम रखी जा सकती है। वही इसकी लॉन्च डेट के बारे में बात की जाए तो इस शानदार एसयूवी को 2025 के जुलाई के महीना में लॉन्च किया जा सकता है।ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आयी Mini Fortuner कार, थार और जिम्नी के उड़े होश.

Related Articles