बिजनेस

पैसों की मशीन है इस नस्ल की भैंस, इसके पालन से मिलेगा डबल मुनाफ़ा

पैसों की मशीन है इस नस्ल की भैंस, इसके पालन से मिलेगा डबल मुनाफ़ा। आज कल पशुपालन एक ऐसा बिजनेस बन गया है जिससे आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं दरअसल आज कल गाँव से लेकर शहर तक सब लोग इसका बिजनेस करना चाहते है बात सबको पता चल चुकी है इससे आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है आप जितना पैसा इसमें लगाओगे उससे डबल पैसा मिल जाता हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको पशु पालन के तौर पर भैंस को पालना चाहिए. वैसे तो आप सोच रहे होंगे कि अब भैंस तो कई सारे है ऐसे में किस का पालन करेंग तो आज हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं। करें इन भैंस का पशु पालन.

मुर्रा नस्ल की भैंस 

आपको बता दे की मुर्रा भैंस ऐसी नस्ल की भैंस है जो बहुत ज्यादा मशहूर है ये भैंस ज्यादा दूध देती है जिसकी वजह से भैंस पाला जाता है. ये भैंस आपको भिवानी , आगरा , हिसार , रोहतक , जिंद , झाझर , फतेहाबाद , गुड़गांव जिलों और दिल्ली के राजधानी क्षेत्र में मिल जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी की ये भैंस आपक हर दिन 20 से 30 लीटर तक दूध देती है. इससे आपका भी ज्यादा पैसा कमासकते हैं.

जाफरबादी नस्ल की भैंस 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जाफराबादी भैंस को गिर भैंस के नाम से भी जानते है. असल में ये एक नदी भैंस है. असल में इस भैंस को सबसे पहले गुजरात में देखा गया था. दुनिया में लगभग 25,000 जाफ़राबादी भैंसें हैं. यही नहीं ये भैंस भारत और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भैंस नस्लों में से एक मानी जाती है. पैसों की मशीन है इस नस्ल की भैंस, इसके पालन से मिलेगा डबल मुनाफ़ा।

Related Articles