Pulsar की बैंड बजाने launch हुई फर्राटेदार फीचर्स वाली TVS Raider 125 की bike

Published on -

Pulsar की बैंड बजाने launch हुई फर्राटेदार फीचर्स वाली TVS Raider 125 की bike. आये दिन भारतीय मार्केट SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ TVS Motors ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी न्यू TVS Raider 125 bike को मार्केट में launch किया।जिसे खरीदने के लिए भी लोगों में बहुत ही अधिक बेताब होते जा रहे।तो चलिए जानते TVS Raider 125 बाइक के रेंज और फीचर्स के बारे में।

TVS Raider 125 bike Features

TVS Raider 125 bike बाइक के फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में ऑटो मोड में नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला जायेगा।ऐसे में ये bike में तेल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जायेगा।साथ ही ये कंपनी वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी उपलब्ध कराएगी।

TVS Raider 125 bike Engine

TVS Raider 125 bike बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये bike में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन दिया जायेगा।ये सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500 rpm पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क बनाने में भी सफल होगी।ये bike इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देगी।

TVS Raider 125 bike mileage & top speed

TVS Raider 125 bike के माइलेज की बात करे तो आपको ये bike में 67kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा।125 bike में कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स भी दी है।जिसमे आपको पहला ईको मोड मिलता और दूसरा पावर मोड भी दिया जायेगा।ये बाइक की रफ्तार 99km प्रति घंटे से लेकर 120KM तक देगी।वहीं कंपनी की माने तो ये bike में 5.9 सेकंड में 0 से 60km प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में भी सफल होगी।

TVS Raider 125 bike Price

TVS Raider 125 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में 99,990 हजार बताई जा रही। Pulsar की बैंड बजाने launch हुई फर्राटेदार फीचर्स वाली TVS Raider 125 की bike.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in