Up News : यूपी के बिजनौर में प्रेमिका ने सिपाही प्रेमी से थाने में रचाई शादी,प्रेमी सिपाही प्रेमिका से शादी को कर रहा था इंकार

Published on -

Up News : यूपी के बिजनौर(Bijnor) में प्रेमिका ने सिपाही प्रेमी से थाने में रचाई शादी,प्रेमी सिपाही प्रेमिका से शादी को कर रहा था इंकार

हाइलाइट्स

  • यूपी के बिजनौर में प्रेमिका ने सिपाही प्रेमी से की थाने में शादी
  • प्रेमी सिपाही प्रेमिका से शादी को कर रहा था इंकार, प्रेमिका ने थाने में की थी शिकायत,
    मंदिर में खड़े होकर पहनाई माला
  • थाना रेहड़ क्षेत्र के एक ही गांव रहने वाले है दोनों, धामपुर पुलिस ने दोनो की कराई शादी
  • धामपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका ने की थी शिकायत

प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी से शादी करने के लिए चाकू लेकर थाने पहुंच गई

खबर यूपी के बिजनौर(Bijnor News) जिले से हैं जहा एक अजीबोगरीब प्रेमप्रसंग वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी से शादी करने के लिए चाकू लेकर थाने पहुंच गई. पूरा मामला थाना धामपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, युवती काजल ने पुलिसकर्मियों को दबंग अंदाज में धमकी देते हुए कहा कि अगर सिपाही जेके सिंह से उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह वहीं आत्महत्या कर लेगी.

थाने में ही मंदिर में खड़े होकर पुलिस ने कराइ शादी

इस खौ़फनाक धमकी के बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी सिपाही को बुलाया। बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात सिपाही को थाने बुलाने के बाद पुलिस ने दोनों की शादी कराई। थाने में ही मंदिर में खड़े होकर पुलिस ने सिपाही जेके सिंह और उसकी गर्लफ्रेंड काजल को वरमाला पहनवाकर शादी करवा दी.

About the Author
For Feedback - [email protected]