ड्रमंडगंज पुलिस की बडी़ कामयाबी,मोनो ब्लाक व टुल्लु पम्प की चोरी कर क्रय-विक्रय करने वाले गैंग का पर्दाफाश

On: Friday, January 12, 2024 2:38 AM

Ad

Ad2

ड्रमंडगंज/मिर्जापुर:- विनय चौरसिया पुत्र बुजभान चौरसिया निवासी देवरी दक्षिण द्वारा थाना ड्रमण्डगंज मे अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मोनोब्लाक व टुल्लू पम्प चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसक आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर – अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए चोरी की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत देवरी दक्षिण के पास से चोरी की 06 अदद मोनोब्लाक व 01 अदद टुल्लू पम्प के साथ 04 शातिर चोर ।. छोटेलाल कोल उर्फ गैंडे पुत्र स्व) दुर्गा कोल निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 2. दीपक सिंह पुत्र बुटन सिंह निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 3. कमला शंकर उर्फ डाकू पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर व 4. अशोक कुमार पुत्र लोरिक निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है जो दिन में रेकी कर गत में योजना के तहत खेतों में लगे पम्प, टुल्लू व अन्य प्रकार के सामानों को चुराकर बेच देते जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है तथा अर्जित धन को आपस में बाट लेते हैं।इस कार्य के लिए उप निरीक्षक भरत राय व उप निरीक्षक राम बचन यादव मय पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp