Sonbhadra News : विभिन्न मांगों को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

On: Thursday, August 3, 2023 4:24 PM
---Advertisement---

डाला (सोनभद्र) । नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार में राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना एवं अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में 70 % स्थानीय लोगों को रोजगार व आदित्य बिरला इंटर कॉलेज में शैक्षणिक शुल्क कम कराने की मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 बाजार से जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

विभिन्न मांगों के संबंध में जनसंपर्क कर जिलाधिकारी के नामित पत्रक पर हस्ताक्षर अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र पासवान ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार के क्षेत्र व आसपास अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री व स्टोन क्रेसर, पत्थर खनन इत्यादि उद्योग धंधे स्थित होने के कारण भारी संख्या में नगर क्षेत्र अंतर्गत में आबादी निवास करती है किन्तु स्थानीय लोगों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना-दुर्घटना व बीमारी आदि के इलाज के लिए लम्बी दुरी तय कर के सरकारी चिकित्सालय जाना पड़ता है नगर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नहीं होने के कारण इमरजेंसी मामलों में इलाज के लिए जा रहे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं तथा सामान्य रूप से बीमार व्यक्ति को समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा के आभाव में गंभीर बीमारियां भी हो जाती है।
स्थानीय नगर में राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है जिससे स्थानीय आर्थिक रूप से कमजोर /माध्यम वर्गीय परिवार को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में आर्थिक समस्याओं सहित काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तथा निजी विद्यालय में शिक्षा दिलाने में असमर्थ रहते हैं
नगर में स्थित निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा संचालित आदित्य बिरला इंटर कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों से स्थानीय प्रबंधन द्वारा मनमानी शैक्षणिक फीस वसूला जा रहा है जिससे स्थानीय निम्न एवं मध्यम वर्गीय मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले अभिभावकों को फीस देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है व असमर्थ हो जाते है विद्यालय फीस कम कराने और स्थानीय निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में 70% पूर्व राजकीय सीमेंट कर्मियों के परिजनों/आश्रितों एवं 2 जून 1991 गोलीकांड में शहीद हुए राजकीय सीमेंट कर्मियों के आश्रितों को वरियता देते हुए स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार आदि मूलभूत / बुनियादी सुविधाओं से वंचित नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार के स्थानीय लोगो के लिए मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से मदन अग्रहरि ,रामदयाल गौतम ,संजय कुमार , हरेराम गुप्ता ,धर्मेंद्र राय,शंकर प्रसाद , कैलाश कनौजिया, अहमद , रमेश कुमार,कादिर अली, शिव शाहू ,विनय कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp