Azamgarh news: पुलिस हिरासत में छेड़खानी के आरोपी ने की आत्महत्या, थाने पर हंगामा; थानाध्यक्ष सहित तीन निलंबित

On: Monday, March 31, 2025 6:53 PM

Ad

आजमगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के तरवां थाने में रविवार की रात हिरासत में रखे गए एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ किया। साथ ही थाने को फूंकने की धमकी भी दी। हंगामा होने की सूचना मिलते ही माैके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। लोगों को सुनने के बाद थानाध्यक्ष सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

Ad2

ये है पूरा मामला

नूरपुर भंवरपुर उमरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने तरवां थाने में सनी कुमार (20) हरिकांत पर अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने सनी कुमार को 29 मार्च को ही हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया। तब से वह थाने में ही था। रविवार की रात उसने बाथरूम में पायजामा के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके थाना परिसर में आत्महत्या करने से पुलिस के हाथ उसके थाना परिसर में आत्महत्या करने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

पुलिस हिरासत में छेड़खानी के आरोपी ने की आत्महत्या, थाने पर हंगामा; थानाध्यक्ष सहित तीन निलंबित

आजमगढ़ जिले में पुलिस हिरासत में एक छेड़खानी के आरोपी ने फंदे से लटककर जान दे दी। शौच के लिए इजाजत लेकर शौचालय में गया था। काफी देर तक बाहर नहीं निकला। घटना को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।

आजमगढ़ में युवक की आत्महत्या के बाद थाने पर हंगामा करते लोग

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आजमगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के तरवां थाने में रविवार की रात हिरासत में रखे गए एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ किया। साथ ही थाने को फूंकने की धमकी भी दी। हंगामा होने की सूचना मिलते ही माैके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। लोगों को सुनने के बाद थानाध्यक्ष सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

ये है पूरा मामला

नूरपुर भंवरपुर उमरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने तरवां थाने में सनी कुमार (20) हरिकांत पर अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने सनी कुमार को 29 मार्च को ही हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया। तब से वह थाने में ही था। रविवार की रात उसने बाथरूम में पायजामा के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

छेड़खानी के आरोपी ने की आत्महत्या

रात में ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आनन-फानन पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोगों का कहना था कि किसी व्यक्ति को 24 घंटे से अधिक थाने में नहीं रखा जा सकता। इसके बाद भी पुलिस ने 29 मार्च से उसे थाने में बिठाया था। अब कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली। अगर उसने आत्महत्या की तो उसकी सूचना उन्हें दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए क्यों भेज दिया गया?

परिजन थाने के पुलिस कर्मियों पर सनी की हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नाराज महिलाओं ने थाना फूंकने की धमकी भी दी। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि युवक ने बाथरूम में रस्सी की सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली है। युवक तरवां थाना क्षेत्र के उमरी ग्राम सभा का रहने वाला है।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp