Ballia News : जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

On: Wednesday, August 2, 2023 2:03 PM

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में न सिर्फ काफ़ी गंदगी मिली, बल्कि फ़ाइलों का रख-रखाव भी ठीक नहीं मिला। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाएं। अभिलेख का रख-रखाव ठीक से हो और हमेशा मेंटेन रहे। उपस्थिति पंजिका के साथ ही स्कूल में मिड डे मील चेक कर उसकी गुणवत्ता को परखा। इस दौरान मिली कमियों के संबंध में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

">

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्मिकों का नवीनीकरण ना होने की जानकारी मिलने पर तत्काल नवीनीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल का भी जायज़ा लिया। दो कक्षा के बच्चों को एक ही कक्षा में बैठाने पर डीएम ने सवाल किया। प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश बीएसए मनीष सिंह को दिये। दूसरी क्लास में रखे गये मेज़ व ब्रेंच को ख़ाली कर दोनों कक्षाओं में बच्चों को आराम से बैठाने को कहा। निर्देश दिया कि स्कूल में पठन पाठन का कार्य बेहतर ढंग से हो। बच्चों की सुविधा का विशेष ख़्याल रखा जाए।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp