बलिया/ नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ निवासी अशोक यादव का 06 वर्ष का पुत्र आयांश यादव अपने बड़े पिता सुरेन्द्र यादव के साथ मां मंगला भवानी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे।
भरौली के तरफ से आ रही ट्रक ने नसीरपुर मठ के सामने बालक आयांश को सामने से कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बालक ने अपना दम तोड़ दिया। माता-पिता का इकलौती संतान था आयांश।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने सुरेन्द्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बालक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
नोट:- मैं आप लोगों को सावधान करते चलूं की भरौली और हैदरिया NH- 31 पर हर दूसरे या तीसरे दिन दुर्घटना होती रहती है। अतः इलाके के लोग इस मार्ग पर कृपया सावधानी बरतें।
#_मां_मंगला_भवानी_बलिया
#दुर्घटना #ट्रक
The Karail
