Ballia news: जिलाधिकारी ने तहसील बैरिया में सुनी जनशिकायतें

Published on -




*रिपोर्ट- नेहाल अख्तर*
       (*बलिया*)

जनपद बलिया के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने तहसील बैरिया में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में भूमि विवाद,विद्युत, अवैध कब्जा हटाए जाने, राशन कार्ड, मुआवजा न मिलने तथा सड़क की मरम्मत कराए जाने आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, प्रभागीय वनाधिकारी श्री अपूर्व दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment