Ballia news: खेत तालाब योजना हुई शुरू अब किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

On: Saturday, May 17, 2025 3:39 PM
---Advertisement---



*रिपोर्ट- नेहाल अख्तर*
      (*बलिया*)

बलिया। भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) पवन कुमार प्रजापति ने बताया है कि कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग सेकिसानों की आय बढ़ानें और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए खेत तालाब योजना शुरू है इसके तहत कृषि विभाग का वेबसाइट www.agriculture. up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के अन्तर्गत किसानों को 1000/-रूपये का टोकन मनी जमा करनी होगी। खेत तालाब योजना में हर तालाब का मानक आकार 22 मीटर लम्बाई, 20 मीटर चौडाई और 03 मीटर गहराई का होगा। एक तालाब की कुल लागत रूपया 1,05,000 /- (मु० एक लाख पॉच हजार) मात्र निर्धारित है, इसमें किसानों को 50 प्रतिशत यानी 52500/- रूपये का अनुदान 2 किश्तों में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाता में दिया जायेगा। शेष राशि किसानों को स्वयं वहन करनी होगी। साथ ही कृषक सिंचाई प्रणाली स्थापित करनें हेतु उद्यान विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, जिसमें 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा एवं सिंचाई हेतु पम्पसेट के लिए अधिकतम 15000/- रूपये का अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा। खेत तालाब के लिए किसानों को दर्शन पोर्टल से टोकन निकालकर पहले आओं पहले पाओं के सिद्धान्त पर बुकिंग करनी होगी। टोकन कन्फर्म होने के 10 दिन के अन्दर टोकन
मनी आनलाइन जमा करानी होगी और तालाब खुदाई हेतु खेत का खसरा, फोटो एवं घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड कराना अनिवार्य होगा। यदि निर्धारित समय में यह कार्य पूरे नहीं किये गये तो, पंजीकरण स्वतः निरस्त हो जायेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp