Barabanki Bus Accident: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, 5 की मौत

On: Friday, August 8, 2025 6:07 PM

बाराबंकी | जैदपुर थाना क्षेत्र — तेज बारिश और आंधी के बीच शुक्रवार सुबह बाराबंकी–हैदरगढ़ मार्ग पर हरख चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। 60 से अधिक सवारियों से भरी रोडवेज बस पर अचानक एक विशाल पेड़ टूटकर गिर गया। हादसे में चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे में क्षतिग्रस्त बस

मृतकों की पहचान

जिनकी मौके पर या इलाज के दौरान मौत हुई, उनमें शामिल हैं —

  • संतोष सोनी (38) – चालक
  • शिक्षा मल्होत्रा – शिक्षिका
  • मीना श्रीवास्तव – सहायक विकास अधिकारी (वेलफेयर)
  • जूही सक्सेना – सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी)
  • रकीबुल निशा (55) – यात्री

कैसे हुआ हादसा

शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे, बस बाराबंकी(Barabanki bus accident) से हैदरगढ़ जा रही थी। बताया गया कि अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया, जिससे बस चालक ने बचाने की कोशिश की। इसी दौरान बस बिजली के पोल से टकराई और फिर पास खड़े एक बड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर के झटके से पेड़ बस की छत पर गिर पड़ा।

भारी बारिश के बीच यात्री खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कई यात्री बस के अंदर फंस गए जिन्हें बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों, पुलिस और वन विभाग ने मिलकर करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।


वायरल वीडियो और यात्री की फटकार(Barabanki bus accident viral video)

हादसे के कुछ ही देर बाद घटनास्थल से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला घायल अवस्था में कैमरे की ओर देखकर गुस्से में कहती हैं —

“हम मर रहे हैं, आप वीडियो बना रहे हैं…”

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच बहस छेड़ रहा है कि आपदा के समय मदद करना ज़रूरी है, न कि केवल वीडियो बनाना।


प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीएम और सीएमओ मौके पर पहुंचे।  मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp