Chandauli News: पत्रकार के साथ दरोगा द्वारा अभद्रता मारपीट पर कप्तान से मिला पत्रकारों की टीम

On: Thursday, March 20, 2025 9:51 AM

Ad



चन्दौली कप्तान आदित्य लांग्हे ने पत्रकारों को निष्पक्ष जांच का दिया आदेश, कहा दोषी पाये जाने पर दरोगा पर होगी सख्त कार्यवाही

चन्दौली। बीते शुक्रवार ठीक होली के दिन पुलिस को मारपीट की सूचना देना पत्रकार मनीष रावत को जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को देना भारी पड़ गया चौकी प्रभारी ने सूचना देने वाले पत्रकार मनीष रावत के साथ मारपीट के साथ जाती सूचक गालियां दी और चालान कर दिया।
जानिए मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना आई। पत्रकार मनीष रावत ने चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला से कहा कि आपके इलाके में मारपीट हो गई आप समय से पहुँचते भी नही है। बकौल मनीष रावत ने यह बात सीओ से फोन पर बताते हुए चौकी पर पैरवी के लिए चले गयें। जहां चौकी इंचार्ज खार खाये बैठे थें।  वहां पहुँचते ही चौकी इंचार्ज ने मनीष को कमरे में खींचते हुए जाती सूचक और भद्दी गालियां देते हुये सिपाहियों के साथ थप्पड़ की बरसात कर दी। बाद में मुगलसराय कोतवाली में देर तक बिठाए रखा। और फिर शांतिभंग में चालान कर दिया।
उक्त मामले में आज बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल चन्दौली कप्तान आदित्य लाहन्गे से मुलाकात कर दरोगा के करतूत से अवगत कराया और पत्र देकर न्याय की मांग किया। कप्तान ने मामले की जांच सीओ से कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह,विनय मौर्या, विकास बाला, बजरंग बली तिवारी,अशोक जायसवाल मौजूद रहें।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp