दर्शन करने गये एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, सकलडीहा विधायक और सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह ने परिजनों को दी सांत्वना…

On: Sunday, April 7, 2024 6:21 PM
---Advertisement---

The News Point : बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की नासिक में शुक्रवार की रात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि दो सदस्य अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. घटना की सूचना के बाद इलाके में मातम पसर गया. वहीं सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दिया. 

दरअसल जुड़ा गांव के निवासी रामकेश यादव 2000 से ही नासिक में रहकर थोक में फल का धंधा करते थे. जो नेपाल में अपने बहनोई को ट्रांसपोर्ट के लिए भेजा करते थे. दोनो भांजे पहले से ही पहुँचे थे.जबकि पत्नी,पुत्र व पुत्री भी नासिक पहुँच गये. जिसके बाद रामकेश अपने परिजनों के साथ बोलेरो में सवार होकर शिरडी के साईं बाबा व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने गये थे.

दर्शन पूजन करने के लिए अपने पत्नी कुसुम देवी (45), बेटे अमन यादव(18),बेटी आँचल (20), बनारस जैतपुरा निवासी मुकेश यादव (25)  धानापुर थाना क्षेत्र के किशुनपुरा निवासी विकास (39)व कपिलदेव यादव भी नासिक से शिरडी गये. वहां कई मंदिरों में दर्शन पूजन कर वापस आ रहे थे. इस बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से ट्रक में जा भिड़ी. जिसमें बाइक पर सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा बोलेरो सवार चार लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि लड़की व भांजा विकास जिंदगी और मौत से जूझ रहे है.

रामकेश के सगे बड़े भाई राम भरत यादव महाराष्ट्र के बोरीबली में एक कम्पनी में काम करते है. एक भांजा सोहन यादव जो आरपीएफ में वही पास में था. घटना की जानकारी होते ही दोनो लोग तत्काल मौके पर पहुँच गये. शनिवार की रात में घटना की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा फैल गया. सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुचकर शव आने का इंतजार करते रहे.

रामकेश के दो पुत्र और एक पुत्री है. बड़ा पुत्र आकाश बनारस में एसएससी की तैयारी कर रहा है. छोटा पुत्र मृतक अमन खण्डवारी देवी इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था. जो हाल ही में परीक्षा दिया था. पुत्री आँचल बनारस में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. 

परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक व सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह 

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद जानकारी होने पर रविवार की रात सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह घाट पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दिया. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान सकलडीहा विधायक ने घटना को दुखद बताते हूए इस दुःख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें.

पूर्व मंत्री व सपा लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना हृदय को झकझोर दे रही है, लेकिन जिस प्रकार की पीड़ा परिवार जनों को है और क्षेत्रीय जनों को है. ऐसे में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें इस घटना के सहन करने की. जानकारी होने के बाद गांव के आसपास के लोग भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंच गए.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp