इंस्पेक्टर राम प्रवेश की ब्रेन हैमरेज से मौत, पुलिस महकमें में शोक की लहर

On: Sunday, March 31, 2024 1:38 PM
---Advertisement---

The News Point : डीडीयू जीआरपी में अतिरिक्त प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर राम प्रवेश की ब्रेन हेमरेज की वजह से मृत्यु हो गई है. बताया जा रहा है कि अभी 2 दिन पहले ही एक पुत्री के पिता बने थे, लेकिन इस घटना से परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल दी.

बताते है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन की जीआरपी में तैनात 35 वर्षीय राम प्रवेश मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. राम प्रवेश 2 साल पहले जीआरपी दिलदारनगर में प्रभारी के रूप में तैनात किए गए थे।.बाद में प्रमोशन के बाद उनका तबादला कंट्रोल रूम प्रभारी के पद पर प्रयागराज कर दिया गया था. लेकिन कुछ महीनो से उनको पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.

विभागीय लोगों ने बताया कि वह कुछ वर्षों से वह हृदय संबंधी रोगों से ग्रसित थे और उसका इलाज करवा रहे थे. इस दौरान अपने घर में पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर गोरखपुर गए थे, जहां सरकारी आवास में रहकर अपना उपचार कराने की सोच रहे थे. लेकिन इसी दौरान शनिवार की रात में अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़े.

बेहोशी की हालत में उन्हें स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए मेदांता में रेफर किया गया. वहीं पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp