चन्दौली की खुशबू मौर्या ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया टॉप, राज्यपाल दिया गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

On: Wednesday, September 20, 2023 12:53 PM
---Advertisement---

Chandauli : चंदौली की धरा बहुत उपजाऊ है। यहां धान-गेहूं के साथ ही प्रतिभाओं की पौध चहुंओर लहलहा रही है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं खुशबू मौर्या। जिन्होंने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से एमएससी गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ ही जनपद चंदौली का मान बढ़ाने का काम किया है। 19 सितंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में चांसलर आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।

विदित हो कि खुशबू मौर्या जनपद चंदौली के सैयदराजा नगर अंतर्गत वार्ड नंबर-8 सुभाष नगर की निवासी सुनील वर्मा की बेटी हैं। जो बचपन से ही मेधावी थी और उनका पठन-पाठन में रूचि था। माता-पिता समेत परिवार के लोगों बेटी की मेधा को बचपन में ही पहचान लिया और उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करके संबल प्रदान करते गए। 

खुशबू मौर्य ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की। इसके बाद बीएससी की पढ़ाई मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय से पूरी कर एमएससी मैथ के लिए गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। वहां उन्हें कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किए और एमएससी मैथ में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने सैयदराजा निवासी खुशबू मौर्या को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया और हौसला भी बढ़ाया। इस उपलब्धि से पिता सुनील वर्मा और माता अमरावती देवी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि खुशबू मौर्या उन बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरने का जज्बा पाले हुए हैं। वहीं खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को समर्पित करते हुए समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp