चन्दौली : वृद्धाश्रम पहुँची समाजसेविका प्रियंका सिंह, किया फल और वस्त्र वितरण

On: Friday, April 12, 2024 4:54 AM

">

प्रियंका सिंह…

The News Point : चेतना मंच वाराणसी की जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित वृद्ध आश्रम पहुंची. यहां उन्होंने वृद्धजनों से कुशलक्षेम पूछा. साथ ही लोगों में फल व वस्त्र का वितरण कर सम्मान किया. साथ ही मीडिया के माध्यम से उनके स्वजनों से आवाहन किया कि अपने वृद्ध जनों को वृद्ध आश्रम में ना भेजें. बल्कि घर पर ही उनकी सेवा कर परम् सुख को प्राप्त करें.

Ad2

इस दौरान चेतना मंच वाराणसी जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि वृद्धजन मिले भाव से निष्कंठ थे. हांलाकि जब प्रियंका सिंह ने अपनत्व का भाव दिखाया तब वृद्धजनों का दर्द छलका अपनों से दूर रहने का दर्द बयां किया. कोरोना काल मे अपनी मां को खो चुकी प्रियंका ने कहा कि अपनों को खोने का दर्द मुझे है कोरोना काल से सीख मिली ऐसे मे हर वृद्धा मे मां का चेहरा दिखाई देता है. कहा कि वृद्धजनों की सेवा के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहती हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की हम सभी को अपने वृद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए. ऐसे कार्य न करें  कि उन्हें वृद्ध आश्रम में आना न पड़े. वृद्ध जनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि हम अपनों के बीच में आ गए हैं. उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई. लोगों का आह्वान किया कि वृद्धों को असहाय ना समझे और अपने परिवार के लोग उनकी सेवा करें, ताकि उनके माता पिता को आश्रम की जरूरत ना पड़े. इस दौरान राजन सिंह, नम्रता सिंह, प्रिंस सिंह, चंदन सिंह, उषा सिंह, आकाश यादव उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment