ट्रेन से कटकर मौत मामले में हुई शिनाख्त, मृतक निकले पति-पत्नी, घटना के पीछे वजह चौकाने वाली…

On: Saturday, March 23, 2024 2:22 PM

">

The News Point : अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप बीती रात ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक युवती की मौत मामले में शिनाख्त हो गई है. मृतकों की पहचान रेवासा गांव निवासी बलवंत 42 वर्ष व‌ प्रेम शिला 40 वर्ष के रूप में हुई. दोनों पति पत्नी कर्ज से डूबने के बाद यह कदम उठाया. परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की.

Ad2

अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पर रात करीब 2 बजे में गस्त के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने युवक युवती को ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना अलीनगर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया. शनिवार की शाम परिजनों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर फोटो के आधार पर मांटी गांव रेवसा निवासी बलवंत 42 वर्ष व प्रेमशिला 40 वर्ष के रूप में की.

परिजनों के अनुसार दोनों आपस में पति-पत्नी है. इनके पास चार लड़की व एक लड़का है. एक लड़की की अभी तक शादी हुई है. इसके अलावा कर्ज में डूबने के कारण दोनों ने यहां कदम उठाया. इस संबंध में पूछे जाने पर ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि शव की पहचान परिजनों ने कर लिया है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment