लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर…

On: Wednesday, March 27, 2024 4:07 AM

">

The News Point : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात दानापुर लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन 01410 के एसी कोच में आग लग गयी। घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। वही आग लगी की इस घटना के बाद अप लाइन की लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनें डायवर्ट कर दी गयी है। वही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।  दानापुर हेल्प लाइन नम्बर 06115232401, आरा  9341505981, बक्सर 9341505972 पर कॉल कर यात्री जानकारी ले सकते है।

Ad2

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कारीसाथ और बिहिया स्टेशन के बीच दानापुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगी की घटना के बाद दानापुर मुगलसराय रेल खंड पर कुल तरह गाड़ियों का रुट  बदलकर गया सासाराम की तरफ से पास कराया जा रहा है।  इस दौरान बक्सर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment