शिलान्यास पर सियासत : एक्सईएन पीडब्लूडी से मिले पूर्व विधायक मनोज, कहा – बिना टेंडर हो गया मुगलसराय-चहनियां मार्ग का शिलान्यास

On: Saturday, March 30, 2024 12:08 PM

">

The News Point : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शनिवार को लोक निर्माण के प्रांतीय खंड कार्यालय मुगलसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक्सईएन रमेश से मुलाकात की. पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक्सईएन से मुगलसराय-चहनियां मार्ग के निर्माण से जुड़ी जानकारी तलब की. कहा कि उक्त सड़क के निर्माण की क्या प्रगति है? उन्होंने सड़क निर्माण के टेंडर आदि प्रक्रिया के बारे में भी एक्सईएन से जानकारी तलब की.

Ad2

इस बाबत एक्सईएन ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई और विभाग ने टेंडर भी आमंत्रित किया है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी. इस पर मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब टेंडर ही पूर्ण नहीं हुआ तो सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कैसे हो गया? इस पर एक्सईएन ने बताया कि वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य का शिलान्यास किया जा सकता है.

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने पूछा कि सड़क निर्माण कब तक पूर्ण हो जाएगा. इस पर एक्सईएन द्वारा 1 से 2 साल के अंदर सड़क का निर्माण पूर्ण होने की बात कही गई. मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यदि सड़क का शिलान्यास करने वाले केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय चुनाव हार जाते हैं तो क्या सड़क बन सकेगी? जिस पर एक्सईएन द्वारा जानकारी दी गई कि कार्य को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. ऐसे में देर सबेर सड़क का निर्माण हर हाल में होगा.

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके मंत्री-विधायक जनहित में सड़क आदि परियोजनाओं को मूर्त रूप देने की बजाय चुनाव के वक्त केवल दिखावा करने का काम करते हैं. चंदौली में हर बार चुनाव के वक्त योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास का दौर चलता है. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. कहा कि मुगलसराय-चहनियां मार्ग के निर्माण में यदि विभाग ने किसी भी तरह की लेटलतीफी की तो इसे लेकर आमजनता के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर सपा नेता गुड्डू सिंह, अमित उपाध्याय, मंटू यादव, अजीत यादव, मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment