सकलडीहा ब्लाक के धरहरा मे अजीब कार नामा,
शादीशुदा जोड़ों को कर दिया तलाक!

On: Sunday, November 26, 2023 1:54 AM
---Advertisement---

पति को पता नहीं हो गया तलाक!

सकलडीहा : ऐसे ऐसे भ्रष्टाचार के मामले अब देखने को मिल रहे हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे तलाक विवाह विच्छेद दो लोगों के बीच में होता है लेकिन एक ऐसा किस्सा सकलडीहा ब्लाक का सामने आ रहा है जिसमें पत्नी के पति को पता नहीं है और उसकी पत्नी को विवाह विच्छेद दिखाकर आवास दे दिया गया यह बात करके की पत्नी अपने पिता के साथ रहती है और उसका 6 वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है और वही पति का दावा है उसकी पत्नी से कोई तलाक नहीं हुआ उसकी पत्नी उसकी पत्नी है और लालच दिखा करके जानबूझकर राजनीति के चक्कर में उसके पत्नी से उसका तलाक दिखाया जा रहा है यह मामला है चंदौली ब्लॉक के रघु नाथपुर गांव के रहने वाले अखिलेश शर्मा का जिन्हें अपनी पत्नी को 20 नवम्बर कि तारीख को विदाई लेकर के आना था या जब विदाई के लिए कहा तो धरहरा ग्राम के प्रतिनिधियों ने उसकी पत्नी से कहा कि जब तीसरी किस्त तुम्हारे खाते में आ जाएगी तब तुम अपने ससुराल चली जाना नहीं तो मामला फंस सकता है और तिथि रखने के बावजूद भी बार-बार पति अपने पत्नी की विदाई करने के लिए जाता था तो गांव की राजनीति के चक्कर में उसको वापस लौटना पड़ता था .

आखिर में जब इस मामले को जानने की कोशिश की तो मामला ही उल्टा निकला,पता चला कि ब्लॉक कर्मी व ,सचिव की मिली भगत से ग्राम सभा धरहरा की रहने वाली प्रियंका शर्मा को तलाकशुदा बता करके आवास दिया गया है और ससुराल जाने के बाद उसे उसकी किस्त नहीं प्राप्त हो पाएगी इसलिए वह इस बात की प्रतीक्षा करने में अपनी ससुराल नहीं जाने दिया जा रहा था कि वह किस्त प्राप्त कर ले नहीं तो बीच में कोई बात हो सकती है और पति अपनी पत्नी के लिए परेशान होकर के केवल रोज-रोज गांव का चक्कर लगा रहा था पति अखिलेश शर्मा ने सकलडीहा ब्लाक के अधिकारियों से इस तरह का फर्जी और मनगढ़ंत कार्य बनाकर के आवास देने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की कहां है की हिंदू रीति रिवाज को जिस तरीके से थोड़े से लाभ के लिए काम कर रहे हैं बहुत ही दुखद है इस प्रकरण के सामने आने के बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है और सूत्रों द्वारा पता चला है कि गांव की एक महिला अंजू चौहान को वह आवास प्राप्त हुआ था लेकिन राजनीतिक द्वेष मे उसका आवास कट करके गांव की एक बेटी को जो कि शादीशुदा है इसकी शादी रघुनाथपुर ब्लॉक चंदौली में हुई है उसे तलाक दिखा करके भ्रष्टाचार करने की नीयत से यह आवास जानबूझ कर दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp