सावधान ! स्कूल वाहन के पेपर कर लें दुरुस्त, नहीं तो स्कूल की मान्यता होगी रद्द

On: Monday, September 11, 2023 1:48 PM
---Advertisement---

Chandauli news : जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर सभागार में हुई। इसमें निर्धारित एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान डीएन विद्यालय प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि यदि उनके स्कूली वाहनों से बच्चों के आवागमन होता है तो वे अनिवार्य रूप से विद्यालय सड़क सुरक्षा परिवहन यान समिति का गठन करें। इसकी सूचना विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करें। कहा कि वे स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों जैसे-परमिट, फिटनेस, बीमा आदि का नवीनीकरण समायान्तर्गत करा लें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों में सीसी टीवी व जीपीएस लगवा लें। यदि सड़क पर बिना वैध प्रपत्रों के कोई स्कूली वाहन संचालित होती पाई जाए तो उनके विद्यालय की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करें । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp