Chandauli news । बबुरी थाना(Baburi thana) क्षेत्र के सिकंदरपुर(Sikandarpur,chakia)गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चंद्रप्रभा (Chandraprabha range)नदी में स्नान के दौरान नौ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर निवासी सुनील पांडेय का पुत्र ऋषि पांडेय (9) रविवार सुबह चंद्रप्रभा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और बालक की तलाश में जुट गए।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीण प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतज़ाम और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Sikandarpur,Sikandarpur chakia news,chakia news today,Chandraprabha Sanctuary,chandraprabha,