मठउछाल गिरी(Mathuchhalgiri) में स्थिति सामान्य, पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी अब भी जारी
मठउछाल गिरी (चंदौली)। धानापुर ब्लॉक(dhanapur block) की ग्रामसभा मठउछाल गिरी में फैले डायरिया(Diarrhea)के प्रकोप को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित व प्रभावी कदम अब असर दिखाने लगे हैं। गांव में हालात अब पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से कोई नया मरीज सामने नहीं आया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और एडीओ पंचायत(ADO Panchayat) द्वारा संयुक्त रूप से गांव में स्वच्छता अभियान, दवा छिड़काव, माइकिंग के माध्यम से जागरूकता, और टैंकर द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति जैसे कई प्रयास तेजी से किए गए।


मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर उथले हैडपंप के हैंडल को खुलवा दिया गया था ग्रामीणों से अपील की गई कि इन हैंडपम का इस्तेमाल न किया जाए
एडीओ पंचायत ने कहा, “गांव में डायरिया की सूचना मिलते ही हम स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल बनाकर हर जरूरी कदम उठाए। लोगों को स्वच्छ जल और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। हर घर तक टीमों को भेजा गया।”
ग्राम सचिव नवनीत कुमार ने बताया, “हमने गांव में लगातार निगरानी रखी। टीम ने घर-घर जाकर जरूरी दवाएं दीं और हर नागरिक से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।”
ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गिरी (Om Prakash Giri)ने बताया, “टैंकर से स्वच्छ जल की आपूर्ति करवाई गई। माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि साथ ही नियमित सफाई पर जोर दिया गया।”निगरानी अब भी जारी है ताकि दोबारा कोई लापरवाही न हो और बीमारी की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।


ग्रामीणों ने की प्रशासनिक प्रयासों की सराहना

1. राजेंद्र गिरी(ग्रामीण):
“शुरुआत में गांव में डर का माहौल था लेकिन जल्द ही दवा पहुंच गई, पानी की व्यवस्था हो गई और लोग समझ गए कि क्या करना है। अब सब ठीक है।”
2. कपिलदेव गिरी (ग्रामीण):
“स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज घर-घर आ रही थी, बच्चों और बूढ़ों को खास ध्यान में रखा गया। अब गांव में कोई बीमार नहीं है।”
3. कमलेश गिरी (ग्रामीण):
“माइक से बार-बार बताया गया कि क्या सावधानी बरतनी है। दवा का छिड़काव भी हुआ। प्रधान जी ने पानी की टंकी मंगवाकर सबको राहत दी।”

निगरानी अब भी जारी
हालांकि स्थिति सामान्य है, पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी अब भी जारी है ताकि दोबारा कोई लापरवाही न हो और बीमारी की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।