Agriculture news : उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि विभाग की छापेमारी,मचा हड़कंप

On: Friday, March 22, 2024 12:08 PM
---Advertisement---

The News Point : कृषि प्रधान जनपद चन्दौली में उर्वरकों हमेशा से किसानों के लिये समस्या बने रहते है. लेकिन साल 2024 में किसानों ने खेतों में जमकर यूरिया डाले. इस दौरान कालाबाजारी की शिकायतें आम रही. इसी के मद्देनजर जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पॉश मशीन व उर्वरक का नमूना लिया. साथ ही मार्च महीने में अधिक यूरिया बेचने वाले दुकानों की जांच की बात कही.

विदित हो हो कि शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने टीम के साथ धीना पहुँचे। यहां उर्वरक दुकानों राजन खाद भंडार धीना, गुप्ता खाद भंडार धीना, अनीता खाद भंडार कादीपुर, सिंह उर्वरक केंद्र धीना पहुँचकर पॉश मशीन स्टाक व उर्वरक का नमूना लिया गया. इस दौरान 1 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक यूरिया बिक्री का किसान विस्तृत जायजा लिया. जहां कई प्रतिष्ठानों पर पिछले साल मार्च 2023 के अपेक्षा मार्च 2024 में अधिक यूरिया की बिक्री पाई गई.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मार्च की अपेक्षा इस साल मार्च में अधिक यूरिया का वितरण किया गया है. जिन दुकानों पर यूरिया का अधिक बिक्री हुआ है. वहां पर किसानों का विवरण लिया जाएगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी विकेता अनियमिता में मिलेंगे. उन पर विशेष कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर चन्दन सिंह समेत अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp