Balua Chandauli News : अकेली देख विवाहिता पर टूटा सहायक अध्यापक, दुष्कर्म प्रयास में पुलिस ने दबोचा

On: Friday, August 22, 2025 3:58 PM

Balua Chandauli News । बलुआ थाना(Thana Balua) क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले में पीड़िता के पति ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Ad

जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है और गुरुवार की सुबह काम पर गया था। शाम को गांव का ही एक व्यक्ति, जो बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है, जमीन संबंधी बातचीत के बहाने महिला के घर पहुंचा। आरोप है कि महिला को अकेला पाकर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने जबरन छीना-झपटी की और महिला के कपड़े तक फाड़ दिए।

चीख-पुकार सुनकर घर की एक महिला सदस्य मौके पर पहुंच गईं, जिसके बाद आरोपी घबराकर वहां से भाग निकला। देर शाम काम से लौटे पति को जब पत्नी ने पूरी घटना बताई, तो वे तुरंत बलुआ थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी।

मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी सहायक अध्यापक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक होने के बावजूद इस तरह की हरकत बेहद निंदनीय है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Ad2

balua news,balua news today,chandauli news,chandauli news today,rape case,दुष्कर्म,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp