सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव को अश्रुपूर्ण विदाई
उधमपुर हादसे में शहीद, सराय घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर — हजारों की भीगी आंखों से दी विदाई
Chahania। बलुआ थाना(balua thana) क्षेत्र के मोलनापुर(Molnapur) गांव के सीआरपीएफ हवलदार अरविंद यादव(Arvind yadav CRPF) का शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सेना के वाहन से तिरंगे में लिपटा शव जैसे ही गांव की चौखट पर पहुंचा, हजारों की भीगी आंखों से “अरविंद यादव अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से आसमान गूंज उठा।


उधमपुर बस हादसा बना मातम का कारण(Udhampur crpf bus accident)
मोलनापुर निवासी हवलदार अरविंद यादव ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के कंदवा इलाके में पहाड़ी रास्ते पर उनकी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गुरुवार को हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

सराय घाट पर अंतिम सलामी

शनिवार को सराय घाट पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सीआरपीएफ के महानिरीक्षक मनोज ध्याने समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव के पास पिता पंचम यादव, माता शांति देवी, पत्नी अर्चना, बेटे प्रतीक, बेटी दीक्षा, भाई अनिरुद्ध और बहन प्रियंका बिलखते रहे। हजारों की भीड़ ने नम आंखों से विदाई दी।अंतिम यात्रा में सांसद बीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद रसमकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पिता पंचम यादव ने मुखाग्नि दी।
Chandauli crpf jawan,chandauli news today,balua ghat,crpf jawan,arvind yadav CRPF,molnapur balua,molnapur news,crpf jawan arvind yadav,arvind yadav shahid,shahid arvind yadav,balua news,chandauli news today,latest chandauli news,udhampur bus accident jammu crpf bus accident,crpf bus accident