Chandauli Accident News Highlights :
- ईंट उतारकर लौट रहा था ट्रैक्टर, दुकान के पास खड़े युवक को रौंदा
- भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंपा
Chandauli Accident News | 24 जून 2025: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढे खुर्द निवासी राकेश यादव उर्फ सुदामा यादव (34) की मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब राकेश यादव यूरोपियन कॉलोनी पावर हाउस के पास स्थित पान की दुकान के सामने खड़े थे।

हादसे का विवरण:
तेज रफ्तार से ईंट अनलोड करके लौट रहा एक ट्रैक्टर, सड़क के किनारे अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि पिछला चक्का सीधे जाकर राकेश यादव के पैर पर चढ़ गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़े और ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।

मौके पर मची अफरा-तफरी, युवक की मौत
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल राकेश को तत्काल अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
chandauli accident news | Chandauli newstoday
चालक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक व ट्रैक्टर को थाने ले आई।
तहरीर के आधार पर केस दर्ज
मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल, चालक से पूछताछ की जा रही है और ट्रैक्टर को सीज़ कर दिया गया है।
बड़ी बात यह है की यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन अगर शहर की तंग गलियों से गुजरते हैं, तो नियमों का पालन और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
ट्रैक्टर हादसा,चंदौली न्यूज़,मुगलसराय सड़क दुर्घटना,राकेश यादव एक्सीडेंट,चंदौली दुर्घटना समाचार,सड़क हादसा यूपी,European कॉलोनी हादसा,ट्रैक्टर की चपेट में मौत,कुढे खुर्द गांव चंदौली,Mugalsarai Kotwali Accident,chandauli accident news,chandauli news today