Chandauli news : एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड, इन आरोपों पर हुई कार्रवाई

On: Tuesday, October 31, 2023 12:45 AM
---Advertisement---

Chandauli news : चकिया तहसील में तैनात मैनपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केसरी द्वारा पिछले दिनों थाना दिवस में अनुपस्थित और विभागीय कार्यों में हुई लापरवाही के साथ-साथ अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जांच पड़ताल के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद कार्यों में लापरवाही बढ़ते जाने पर सस्पेंड होने की खबर के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. 

बता दें की शासन की मंशा के विपरीत लेखपाल रितु केसरी का विभागीय कार्यों के प्रति रवैया सही नहीं रहा है, आरोप है कि विभागीय अधिकारियों के प्रति उनका आचरण भी ठीक नहीं था. लगातार उनकी अनियमितता की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही थीं. इसके बाद मामले में भी जांच के आदेश दे दिए गए थे. अब एसडीएम ने एक्शन लेते हुए कार्यवाही की है.

इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही के साथ-साथ अधिकारियों से अभद्रता से बातचीत करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर मानपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केसरी को जांच के बाद सस्पेंड किया गया है.शासकीय कार्यों में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्सा नहीं जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp