Chandauli news : कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने डॉ जी के पांडेय, डॉ अनिल यादव को मिली ओबीसी प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी

On: Friday, September 29, 2023 5:03 PM
---Advertisement---

Chandauli news : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जी के पांडेय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव व डॉक्टर अनिल यादव को ओबीसी कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत होने के उपरांत मुगलसराय पहुंचने पर शास्त्री पार्क पर कांग्रेस जनों ने जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी गण ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव उषा यादव, सभासद मोहम्मद आफताब दानिश परवेज व अनवर सादात ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया.

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि डाक्टर जी के पांडेय और अनिल यादव कांग्रेस के निष्ठावान समर्पित सिपाही हैं, उनके निष्ठा व लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ाव को देखते हुए उनको प्रदेश कमेटी में नई जिम्मेदारी दी गई है, नव नियुक्त पदाधिकारियों के मनो नयन से पार्टी संगठन को जबरदस्त मजबूती मिलेगी।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है. हमें उम्मीद है, अपने दायित्वों, जिम्मेदारियों का निर्वहन व कांग्रेस की मजबूती के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा पार्टी को नये आयाम मिलेगा. जो 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूती प्रदान करेगा, कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ला, मधु राय, नारायण मूर्ति ओझा, शमीम मिल्की, शाहिद तौसीफ, राहुल सिंह भवानी, डॉ लक्ष्मी शंकर यादव आद्यानंद तिवारी सुन सुन, अरुण द्विवेदी, नवीन पांडेय आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने किया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp