Chandauli news : किराने की दुकान पर बिक रही थी शराब, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…

On: Friday, October 27, 2023 6:28 PM
---Advertisement---

Chandauli news : सकलडीहा थाना के ओड़ौली गांव में परचून की दुकान पर शराब की बेरोकटोक बिक्री का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग में खलबली मच गई. इसको लेकर गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को थाने पर प्रदर्शन किया. इस पर बीट के दरोगा व आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया है. वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में परचून की दुकानों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. इससे गांव में शांति व्यवस्था के लिए खतरा बढ़ गया है. कहा कि इसकी शिकायत कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों से की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया. जांच पड़ताल शुरू की तो पूरा मामला पटल पर आ गया.

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ओड़ौली गांव की महिलाओं ने सकलडीहा थाने पर सूचना दी थी कि परचून की दुकानों पर शराब की बिक्री की जाती है. इससे वातावरण खराब हो रहा है, और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा. लापरवाही पर संबंधित बीट दरोगा व कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp