Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने किया रावण दहन, देश को दिया ये संदेश..

On: Wednesday, October 25, 2023 5:28 AM

Ad

 Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय रावण दहन कार्यक्रम में दीनदयाल नगर पहुँचे. इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम में शरीक हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश को दशहरा की बधाई देते कहा कि आज के मोदी योगी युग में यह विश्वास दिलाते है कि इसी तरह बुराईयों पर अच्छाईयों को आगे लाकर समाजसेवा करते रहेंगे.

Ad2

वहीं सपा कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग पर महेंद्र पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया गठबंधन को बताया घमंडीया गठबंधन करार दिया. कहा मोदी की देश सेवा से विपक्ष घबराया हुआ है. विपक्षी पार्टियों में तमाम विसंगतियां है, अंतर्विरोध है. लेकिन अपना अस्तित्व बचाने के लिये यह गठबंधन किया गया है. आने वाले दिनों में इसका विभत्स और विकृप रुप दिखेगा.

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के सन्तो पर टिप्पड़ी पर दी प्रतिक्रिया वे आएदिन धर्म गुरुओं को लेकर बयानबाजी करते है, ईश्वर उन्हें सद्बद्धि प्रदान करें. वहीं नीतीश कुमार की तरफ से बीजेपी नेताओं व राष्ट्रपति की तारीफ किए जाने मायने पर कहा लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp