Chandauli news : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया ‘हर घर भगवा, हर सर भगवा का नारा, कहा – समाज के लोगों को पीएम मोदी से जुड़ने के लिए दलाल की जरूरत नहीं

On: Thursday, September 21, 2023 11:43 AM
---Advertisement---

चन्दौली – चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज में महाराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि बैठक व गोष्ठी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,सुहेलदेव राजभर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के बाबत समाज और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव नजदीक है, हमे राजनैतिक गतिविधियों को समझना है. इसके लिए हमलोग विधान सभा वार बैठक कर चुनाव में हम अपने समाज की ताकत दिखायेंगे. इस बैठक में उन्होंने हर घर भगवा हर सर भगवा का नारा दिया. जिसे चुनाव तक पूरे जोश के साथ जारी रखने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि राजभर समाज की पहचान दूसरे तरीके से बनाई जा रही है. उससे हमे सतर्क रहना चाहिए. जिन संकल्पों के साथ आप ने त्याग देकर पार्टी को आगे बढ़ाया है. यह आपके बलिदान ,साहस ,मेहनत की देन है. जैसे हर महापुरुषों का सम्मान करता है. वैसे ही हमारे राजा सुहेलदेव का सम्मान होना चाहिए. चितौड़ा का मैदान पर जहां महाराज सुहेलदेव ने लड़ाई लड़ी वहां जमीन देखी जा रही  है. उनके याद में बड़ा कार्य होगा. 

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जहां जहां सुहेलदेव की याद जुड़ी है सरकार कुछ न कुछ करने जा रही है. जो आत्मनिर्भर व सम्मान पाने की लड़ाई है, अभी हम आधे रास्ते पर पहुँचे है, और ये सम्मान हर सर भगवा ,हर घर भगवा से मिलेगा. किसी दलाल के माध्यम से नही होना चाहिए. जब चुनाव आता है तो लोग हमारे समाज का दुरुपयोग करते है किन्तु ऐसा होने से हमे बचना होगा. मोदी सरकार में सबका विकास हुआ है. इस संगठन का उद्देध्य है कि हमारे समाज को अधिकार् मिले. हमारा समाज मोदी जी खुद जुड़े है, न की किसी दलाल के माध्यम से. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको हम समाज के लोग दिखा दे. 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp