Chandauli news : पहले प्रेम जाल में फंसाकर किया यौन शोषण, फिर कर दिया वीडियो वायरल, पुलिस ने भेजा जेल

Published on -

Chandauli news : अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के क्रम चन्दौली कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है अभियुक्त ने कृत्य का अश्लिल वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. आरोपी पुलिस से बचने की फिराक में था. तभी ऑटो स्टैंड के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 262/23 आईपीसी की धारा 376/506 व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेंद्र विश्वकर्मा पुत्र संतु विश्वकर्मा निवासी पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को सुबह 9 बजे ऑटो स्टैंड चंदौली से निरीक्षक अरविंद कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा पीड़िता का यौन शौषण किया गया था. साथ ही ही उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment