Chandauli news : पिरामल फाउंडेशन चलाएगा रीडिंग कैम्पेन, ‘गूगल रीड अलोंग’ के जरिये बनाएंगे डिजिटल साक्षर

On: Wednesday, September 27, 2023 8:22 AM
---Advertisement---

Chandauli news : बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन द्वारा फेथलीडर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिले में फेथलीडर “गूगल रीड अलोंग” ऐप के माध्यम से बच्चो की भाषाई झमता को विकसित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित गूगल रीड अलोंग एप्प पर फेथलीडर कार्यशाला का शुभारंभ किया। वहीं कार्यशाला में 60 से अधिक फेथ लीडरों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने सभी अध्यापकों व बच्चों पर विशेष रूप से पढ़ाने के साथ आंकलन और मूल्यांकन करना जरुरी है और इस एप से बच्चों को पढ़ने के साथ समझ की क्षमता बढ़ेंगी। कार्यशाला मे फेथलीडर को बताया की इस एप में एक हजार से ज़्यादा सात अलग- अलग भाषाओं कहानी, खेल-खेल मे गेम्स और एप में दिया।

इस एप को गूगल से डाउनलोड कर सकते है साथ ही पार्टनर कोड 1234 सीएसएन डालना होता है। निपुण भारत के अंतर्गत छात्र छात्राओं को भाषा और गणित मे प्रभावशाली तरीके से पढ़ना जरुरी है साथ ही अर्थ के साथ 45-60 प्रति मिनट की रफ्तार से पढ़ सके और बच्चों सर्वागीण विकास हो सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp