chandauli news : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला,मलाई दार थानों पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भेजा गया जंगल

On: Sunday, October 1, 2023 8:10 AM

">

Chandauli :  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने शनिवार की रात्रि में 64 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और 7 दीवान को तास के पत्ते की तरह फेंट दिए। इसमें मलाईदार थानों पर पोस्ट अधिकाशं लोंगो को जंगल का रास्ता दिखाया गया है.

Ad2

पुलिस लाइन में टहल रहे दो दर्जन सिपाहियों को थानों पर भेजा गया है। इसमें से अधिकांश को नौगढ़, चकरघट्टा व इलिया के थानों पर पोस्टिंग दी गयी है। वर्षों से सैयदराजा में मलाई कहा रहे एक दर्जन सिपाहियों को नौगढ़ व चकरघट्टा भेजा दिया गया। चन्दौली थाने से मात्र तीन लोंगो को सकलडीहा भेजा गया है। नौगढ स्थानांतरण के बाद जुगाड़ के बल पर मुगलसराय थाने में सम्बद्ध रहने वाले शुभम पांडेय को नौगढ़ भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp