Chandauli news : भूत प्रेत के चक्कर में भिड़ गए पट्टीदार, जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल…

On: Tuesday, October 31, 2023 1:35 PM
---Advertisement---

Chandauli news: सदर कोतवाली के छित्तो गांव मंगलवार को पट्टीदारों में झाड़ फूंक को लेकर उपजे विवाद में जमकर लाठी ठंडे चले. दोनों पक्ष से आधा दर्जन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद दोनों पक्ष अपने आप शांत हो गया. एक दूसरे के कुछ समर्थक दोनों पक्ष को लेकर कोतवाली पहुंच गया. जहां इन सभी की स्थिति देख पुलिस दोनों पक्ष को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया.

विदित हो की सतन व दशमी इन दूसरे के पट्टीदार है. पिछले कुछ दिनों से दोनों परिवार के लोग बीमार चल रहे थे. इसी बीच जादू टोना किए जाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया. जिस को लेकर लेकर दशमी के पुत्र अभिषेक व सतन के पुत्र राज बाबू के बीच तू तू मैं मैं होने लगा. लड़को के बीच हो रहे गाली गलौज में परिवार के बड़े बुजुर्ग व महिला भी कूद पड़ी. देखते ही देखते गाली गलौज बड़ों के बीच लाठी डंडे में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष दशमी के पुत्र अभिषेक (19) व सुनीता (26) तथा दूसरे पक्ष सतन (55), राज बाबू (18) व बेचनी (50) गम्भीर रूप से चोटिल होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद जुटी भीड़ ने दोनों पक्ष को उठाकर कोतवाली ले आयी.

कोतवाली पहुंचने तक इन सभी के सिर व कान से खून निकलता देख तत्काल इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय ईलाज के लिए ले गई. जहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp