Chandauli news : मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बना चन्दौली, स्कार्पियो से हो रही शराब की तस्करी

On: Wednesday, October 11, 2023 12:26 PM
---Advertisement---

Chandauli news : चन्दौली मादक पदार्थो की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. जिसपर कार्रवाई के क्रम में सैयदराजा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्करों को लेकर गिरफ्तार किया है. तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध तथा उसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लिए सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में छुपा कर हरियाणा से बिहार प्रांत ले जाई जा रही 430 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत साढ़े 8 लाख बताई जा रही है.

दरअसल पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार के निर्देश पर शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है. शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम  सैयदराजा पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.तभी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब तस्करों द्वारा हरियाणा प्रांत से शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है.

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर 10 अक्टूबर की रात नौबतपुर nh2 से भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रांड की नाजायज अंग्रेजी शराब की  बरामदगी किया. साथ ही गिरोह के दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  बिहार निवासी दोनों अभियुक्त के के खिलाफ सैयदराजा थाना पर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई.

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया की पिछले कई माह से अवैध शराब का कारोबार हम लोग मिलकर कर रहे हैं. हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार ले जाकर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस में बिहार बॉर्डर पर ही पकड़ लिया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp