Chandauli news: मिट्टी के मलबे में 10 घण्टे दबी महिला, अफसोस करते रह गए परिजन

On: Saturday, October 7, 2023 6:54 PM

">

Chandauli : कंदवा थाने के चिरईगांव गांव में एक घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. गली से गुजर रही महिला दीवार के मलबे में दब गई. लेकिन इस बात से हर कोई अंजान था. करीब 10 घंटे बाद महिला की तलाश शुरू हुई तो उसका शव मलबे के नीचे मिला. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. लोग अफसोस कर रहे थे कि अगर सुबह पता चल गया होता तो शायद महिला की जान बच सकती थी.

Ad2

दरअसल कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव गांव में शनिवार की सुबह शिवधनी प्रजापति के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दौरान करीब नौ बजे गली से गुजर रही पड़ोसी गुरुदास निषाद की पत्नी अकाली निषाद (52) उसके नीचे दब गई. लेकिन गली में किसी के न होने से और उनको दबते नहीं देखने से लोग बेखबर रहे.

दिनभर वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की. किसी ने आशंका जाहिर की कि कहीं इसी दीवार में ही तो नहीं दबी हैं. शनिवार शाम सात बजे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया तो उसमें अकाली का शव देखकर दंग रह गए. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp