Chandauli news : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने गांव की गलियों में लगाया झाड़ू

On: Monday, October 2, 2023 2:12 PM
---Advertisement---

Chandauli : महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ग्राम सभा सिरसी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सेवा बस्ती में स्वच्छता अभियान को गति देते हुए गलियों में साफ सफाई की. इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर हम लोग यह संकल्प ले कि थोड़ा-थोड़ा समय स्वच्छता को भी देंगे। स्वच्छता से एक अच्छे समाज का निर्माण भी होता है. 

बता दें कि जिले भर में ग्रामीण आंचलों के साथ ही नगरों में जगह जगह कार्यकर्ता यह अभियान चला रहे है. इसके अलावा दलित, आदिवासी बस्तियों अस्पतालों स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जिले की जनता और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. इस स्वच्छता अभियान को अंगीकृत करने के साथ ही आंदोलन को सफल बनाए. इस दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, शिवराज सिंह, संजय सिंह बबलू,दिलीप सोनकर, ओमप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान रिंटू सिंह, रवि शर्मा उपस्थित थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp