Chandauli news : लतीफशाह स्टैंड से बाइक चोरी, एसपी के निर्देश पर संचालक के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज, बड़ा सवाल जिम्मेदार कौन ?

On: Wednesday, September 27, 2023 7:27 AM
---Advertisement---

Chandauli : यदि आप चकिया स्थित लतीफ शाह डैम पर पिकनिक मनाने जा रहे है, और वहां नगर पंचायत के पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी कर बेफिक्री के साथ लुफ्त उठाना चाह रहे है, तो यह खबर आप ही के लिए है.जहां पिछले दिनों एक सैलानी की पार्किंग जमा कर बाइक खड़ा कर घूमने चला गया. वापस लौटने पर पार्किंग स्थल से बाइक नदारद मिली. वहीं पार्किंग संचालक ने भी हाथ खड़े कर दिए. हालांकि अब एसपी चन्दौली के निर्देश पर पार्किंग संचालक के खिलाफ चकिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल बिहार के चैनपुर निवासी महाबली कुमार 8 सितम्बर को अपने घर से अपनी मोटर साईकिल संख्या BR45N7643 हिरो स्पेन्डर लेकर अपने भाभी व भतिजी के साथ लतीफशाह में घुमने आया. अपनी मोटर साईकिल लतीफशाह मे बने नगर पंचायत चकिया के स्टैण्ड में 20 रु0 का शुल्क जमाकर पर्ची प्राप्त करते हुए वाहन को स्टैण्ड मे खड़ा किया.लेकिन जब वह 2 बजे घुमने के बाद वापस अपनी गाडी के पास स्टैण्ड पर आया तो देखा की उसकी गाड़ी गायब थी. स्टैण्ड वालो से पर्ची दिखाते हुए पूछा तो स्टैण्ड के लगे कर्मचारी आना कानी करने लगे.

जिसके बाद ज्यादा दबाव बनाने पर बदसलूकी पर उतारू हो गए. जिसके बाद पीड़ित थाने पहुँचकर पूरे मामले से अवगत कराया. लेकिन चकिया पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित एसपी चन्दौली के यहां पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई. स्टैंड संचालक पर भी गाड़ी चोरी की आशंका जताई. पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर 22 सितंबर को स्टैंड संचालक के खिलाफ चकिया थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया. 

बहरहाल एसपी चन्दौली निर्देश के स्टैंड संचालक के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया. लेकिन नगर पंचायत परिसर के बाहर होने के बावजूद संचालित इस स्टैंड से वाहन चोरी का जिम्मेदार कौन है ? 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp