Chandauli news : सरिया लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत, मुफलिसी में पाल रहा था परिवार

On: Tuesday, October 31, 2023 2:01 PM
---Advertisement---

Chandauli news : अलीनगर थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में एक सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चालक को हिरासत में लेने के साथ ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर नो इंट्री के दौरान गुजर रहा था.

विदित हो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय वार्ड नंबर नौ निवासी जावेद एक पैर से दिव्यांग है. लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी जावेद घूम-घूमकर मूंगफली बेचते थे. मंगलवार की देर शाम को जावेद सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर सड़क पर फिसल गया. जिसके चलते सरिया लादकर गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए. जिससे जावेद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए चालक को भी हिरासत में ले शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो चालक शराब के नशे में धुत था. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक का भाई परवेज और मां रोते बिलखते हुए अलीनगर थाने पहुंच गए. थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ चालक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp