Chandauli news : सैय्यद अली अंसारी जिला संगठन आयुक़्त स्काउट, अंजू कुमारी को जिला संगठन आयुक़्त का मिला दायित्व

On: Tuesday, October 10, 2023 2:36 PM

Ad

Chandauli :  महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के सभागार मे जिला मुख्य आयुक्त डॉ. एस के लाल की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय पदाधिकारियों कि बैठक आयोजित कि गई। इसके मुख्य अतिथि एवं प्रदेश पर्यवेक्षक के रूप मे सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक़्त रविंदर कौर सोखी रही.

Ad2

इसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे मे बृहद विचार विमर्श किया गया. जिसमे पंजीकरण, नवीनीकरण, प्रगतिशील प्रशिक्षण, बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता, बेस्ट कैडेट रैली, जिला रैली, राज्यपुरस्कार टेस्ट, बेसिक एडवांस कोर्स माध्यमिक एवं सीबीएसई विद्यालय आदि पर चर्चा कि गयी. जिसमे जिला पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि राज्य पुरस्कार  परीक्षा सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा नवम्बर मे, बेसिक कोर्स अशोक इंटर कालेज बबूरी  मे अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे , तृतीय सोपान सभी तहसीलो मे आयोजित कि जाएगी. 

इसके अलावा जिला रैली महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली मे कराया जाएगा। इस दौरान सैय्यद अली अंसारी को जिला संगठन आयुक़्त स्काउट एवं अंजू कुमारी को जिला संगठन आयुक़्त का अधिकार पत्र भी प्रदान किया गया. जिसपर सभी पदाधिकारियों मे अपनी सहमति व्यक़्त की.

इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा,जिला संगठन आयुक्त सैय्यद अली अंसारी, जिला संगठन आयुक्त अंजू कुमारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश सिंह, जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश रावत, कैलाश प्रशाद, महेन्द्र कुमार,विजयंत प्रसाद, सिद्धनाथ प्रजापति, पवन गुप्ता, रौशनी, छाया,पूजा,साक्षी गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहें कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp