Chandauli news : हंसते खेलते बुझ गया इकलौता चराग, ऐसे गुब्बारे से हो गई मौत

On: Monday, September 18, 2023 4:34 AM
---Advertisement---

Chandauli : धीना थाना अंतर्गत कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव एक सात वर्षीय बालक की फटे गुब्बारे को चबाने से उसकी मौत हो गई. गुब्बारा चबाने के दौरान उसके गले फंस गया. जिससे उसकी सांसे अटक गई. परिजन आननफानन में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

दरअसल बहेरी गांव निवासी पंकज खरवार का सात वर्षीय पुत्र अभिनव शनिवार को स्कूल से आने के बाद देर शाम घर के पास गुब्बारा फुला कर खेल रहा था. इसी बीच गुब्बारा फुट गया. नाराज अभिनव ने फूटे गुब्बारे के भाग को गुस्से में अपने मुंह के अंदर चबाने लगा. इस दौरान गुब्बारे का फूटा भाग उसके गले में चिपक गया. जिससे अभिनव वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. आनन फानन में परिजन अभिनय को कमालपुर निजी चिकित्सालय ले गए जहा चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

परिजन तत्काल अभिनय को लेकर जिला अस्पताल पहुचे. लेकिन तब तक तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने अभिनव को मृत घोषित कर दिया. अभिनय के मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. देर रात अभिनव का शव घर आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. अभिनव अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। जो आदर्श पब्लिक स्कूल कक्षा एक का छात्र था.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp