Chandauli News : कांवड़ यात्रा के चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया लागू

On: Friday, July 14, 2023 4:47 PM
route diversion,Chandauli News

Chandauli News : महाशिवरात्रि और द्वितीय श्रावण सोमवार को श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत जनपद चंदौली में निम्न डाईवर्जन प्लान(route diversion) लागू किया जाता है-
डाईवर्जन प्लान शनिवार समय-प्रातः10.00 बजे से दिन-सोमवार दिनांक-17.07.2023 समय- रात्रि 08.00 बजे तक लागू रहेगी ।

Ad

1- पचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया पचफेड़वा अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले समस्त वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा ,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
2-गोधना चौराहा डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया गोधना चौराहे, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

Ad2

यह भी पढ़ें : Chandauli News : रिश्ता हुआ शर्मसार,झाड़फूंक के नाम पर सगे मौसा ने युवती संग किया दुष्कर्म!


3-चकिया तिराहा डायवर्जन- चंदौली कि तरफ से वाराणसी शहर की ओर वाया चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय ,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। चकिया तिराहे से क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ई-रिक्शा, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
4-पड़ाव डायवर्जन- पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
5-शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन- रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहू पूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
6-पीएससी तिराहा डाईवर्जन/रोक- कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें कटरिया से एन0एच0-19 से राजातालाब अथवा गोधना चौराहे से जाने दिया जाय।
7-एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

  चंदौली पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि आवश्यक होने पर ही वाराणसी की तरफ डाईवर्जन प्लान के अनुसार जाएँ। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में चंदौली पुलिस का सहयोग करें।
route diversion,Chandauli News 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp